...

10 views

कमजोरी और ताकत
Dil ki Awaaz..!!! Dil se Dil Tak...!!!

एक औरत सब सहती है
मगर फिर भी चुप रहती हैं
वो इसलिए नहीं सहती
क्योंकी वह कमज़ोर है
वो सहती है क्योंकी
वो तुम से बहुत प्यार करती है
एक औरत
तुम्हारी सब गलती माफ़ करती हैं
क्योंकि उसको नाराजगी का हक नहीं
वो माफ़ करती हैं क्योंकी
वो प्यार से तुम्हे सही राह दिखाना चाहती हैं
एक औरत तुम्हारी
हर बत्तीमीजी बर्दाश्त करती हैं
वो इसलिए बर्दाश नही करती
क्योंकि उसे उसकी आदत है
वो बर्दाश्त करती क्योंकि
वो तुमसे अपना सम्मान करवाना भी जानती हैं
एक औरत तुम्हारी
हर फटकार को सुनती है
वो इसलिए सब नही सुनती
क्योंकि उसे यहीं सिखाया जाता हैं
वो सब सुनती क्योंकि
वो तुम्हे सही समय पर जवाब देना जानती है
एक औरत तुम्हारा
किया हर अपमान सहती है
वो इसलिए नहीं सहती
क्योंकि उसका कोई सम्मान नहीं
वो सब कुछ सहती है क्योंकि
वो तुम में सच्चा जीवनसाथी देखना चाहती हैं
एक औरत तुम्हारे लिए
अपने सपनों को त्याग देती हैं
वो इसलिए नहीं त्यागती
क्योंकि उसे सपने देखने का हक नहीं
वो सब त्यागती है क्योंकि
वो तुम्हारे सपनों को ही अपना मानती हैं

एक औरत तुम्हारे लिए
बीमारी में भी सब काम करती हैं
वो इसलिए नहीं करती
क्योंकि उसे आराम का हक नहीं
वो सब करती हैं क्योंकी
वो तुम्हे परेशान होते नही देखना चाहती
एक औरत तुम्हारी
हर बेरुखी को सह जाती हैं
क्योंकि वो तुम से लड़ना नही जानती
वो सहती है क्योंकि
वो सभी रिश्तों को संजोकर रखना चाहती हैं
औरत की कमज़ोरी को कमजोरी मत समझना
समय आने पर वो अपनी ताकत बताना भी जानती है
तुम्हारी हरकतों का वो मुंह तोड जवाब देना भी जानती है
मगर प्यार से वो सबको अपना बनाना जानती है
तुम्हारे लिए जो औरत ख़ुद को भूला सकती हैं
ख़ुद के लिए वो हद से गुजरना भी जानती है
जिंदगी की बड़ी बड़ी मुस्कीलो में भी हमेशा
हंसकर वो सबको बाहर निकालना जानती है
रोती हो अकेले में जितना भी
सबके सामने हस कर जताना जानती है
दिल लगाकर उसके जज्बातों से खेलने वालो
तुम्हे तुम्हारी ही नजरो से गिराना जानती है

Kavita Roshan...!!! story...!!!


© Dil Ki आwaaz...💔