...

8 views

"कैनवास के अंदर" (लघु कथा) लेखक- मनी मिश्रा
,,,, मेरे लिए यह बात बचाना मुश्किल हो रहा था। की एंडयू अपनी ही बनाई पेंटिंग से इतना गुनहगार साबित हो जाएगा कि उसे हत्यारा मानते हुए फांसी या आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाएगी ।
,,मेरी कार तेजी से भागती जा रही थी । सड़क पर हर तरफ शोर ही शोर था। बेवजह की भीड़ -भड़ाक थी ।कहीं कोई सामान बेच रहा था, तो कोई ईमान। कहीं कोई फुटपाथ पर बिकने वाले वस्तुओं की अलग-अलग किस्मों को बेच रहा था ,तो कोई इस चिलचिलाती धूप में अपनी जिस्मों को। हर तरफ कुछ ना कुछ बिक ही रहा था ।और मैं हर पल तेजी से भागती अपनी कार की पहियों के साथ करीब आती जा रही थी उस कहानी के, जो मेरे लिए अब तक अनजान थी।
दरअसल मुझे इस शहर के चीफ ऑफ पुलिस चार्ल्स ब्रायन ने जितना जल्दी हो सके बुलाया था अपने ऑफिस में ।पहले तो मुझे आश्चर्यजनक लगा। अचानक भला मुझसे उनको क्या काम हो सकता है । "मेरा मन यह सोचकर बेहद शांत हो रहा था। फिर भी कहीं ना कहीं मेरी अंतरात्मा यह कह रही थी कि वह मुझसे Andrew के बारे में शायद कुछ जानना चाहते हैं ,,लेकिन फोन पर कही गई उनकी वह आखरी लाइन मुझे अभी स्थिर कर रही थी ,कि वह कुछ शिनाख्त कराना चाहते हैं ।कुछ दिखाना चाहते हैं मुझे ।,,मेरे बहुत पूछने पर उन्होंने कहा था कि एंड्रयू की कोई पेंटिंग है, मतलब मुझे एंडयू के खिलाफ किसी सबूत की पहचान करनी थी ।यह सोचते-सोचते मेरी नजर बगल की सीट पर पड़े उस न्यूज़पेपर पर गई।जिस पर बड़े-बड़े साफ अक्षरों में लिखा था ।एंडयू थॉमस ने अपने पिता और बहन की हत्या के आरोप को कबूला। मुझे यह बात बहुत खटकी ,भला थॉमस ऐसा कैसे कर सकता है ?माना कि मिस्टर पॉल उसके अपने पिता नहीं थे। लेकिन बहन तो सगी थी।उसे, उसने क्यों मार डाला ?यह सोचते -सोचते मैंने पेपर पर एक सरसरी नजर डाली।
,, मुझे कहीं कोई ऐसा बयान नजर नहीं आया ।जिसमें थॉमस ने अपने बचाव के लिए कुछ कहा हो।मतलब वो एक हत्यारा था? एक निर्मम हत्या" ।"
'आंखों में चश्मा लटकाये, खाली कैनवास लिये पुरे दिन भटकता रहने वाला वह दुबला पतला लड़का इतना खतरनाक हो सकता है, मैं सोच भी नहीं सकती थी। मैं उसे तब से जानती हूं ।जब वो पहली बार मेरे घर आया था ।यह उससे मेरी पहली मुलाकात थी। तब मुझे पता चला था कि वह मेरे घर के पीछे ही रहता है।""" मुझे बेहद आश्चर्य हुआ था""" क्योंकि जहां तक मुझे पता था, मेरे घर के पीछे वाले बंगले में जो मिस्टर पॉल रहते हैं ,उन्होंने तो शादी ही नहीं की।।
तब उसने बताया कि उसके माता-पिता की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
"मिस्टर पॉल ने उसे और उसकी बहन को गोद लिया...