एक रिश्ता (भाग 3)
अमित के माता पिता और बाकी लोग फौरन अंदर गए और अर्चना को अमित के चंगुल से छुड़ाने लगे। अमित ने सबके सामने भी फिर वही बात बोली जो उसने अर्चना से कही थी, अमित के पिता ने उसको जोर से तमाचा मारा और उसको कमरे में बंद कर दिया।मालती के कपड़े कहीं कहीं से फ्ते हुए थे, उसकी सास ने उसको मेज पर पड़ी साड़ी में लपेटा और अपने कमरे ले गई। थोड़ी देर में सब लोग अपने अपने घर चले गए, रात भर वो लोग सो नहीं पाए।
अगले दिन उसका नशा उतरा तो उसको उसकी करतूत याद आई,किसी से नजरें मिलाने की उसकी हिम्मत...
अगले दिन उसका नशा उतरा तो उसको उसकी करतूत याद आई,किसी से नजरें मिलाने की उसकी हिम्मत...