...

1 views

#मास्क बनाम मुखौटा..
#मास्क
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, कृपया पीली रेखा का ध्यान रखें..!, मेट्रो से आने वाले यात्रियों को पहले उतरने दे, दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त फेस मास्क पहनना अनिवार्य है, ये सूचनाएं गूंज रही थी। राजीव चौक मेट्रो रोजाना की तरह आज भी शहर की एक आबादी की रौनक के साथ सजा हुआ था। साहिल food court में मजे से मोमोज का आनंद ले रहा था। खाना खत्म हुआ, उसने पैसे दिए और टिस्सू पेपर से हाथ- मुंह पोछते हुए मस्त चाल से बाहर निकलकर yellow line के तरफ जा ही रहा था ; कि दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने उसका हाथ पकड़कर एक तरफ चलने को इशारा कर दिया...!!
यकायक साहिल का दिमाग चौंक गया, उसे झटके के साथ याद आया, कि..' पीला रंग 'अतिविषैले' का संकेत करता है...! लालरंग के 'खतरनाक' से भी आगे.!!'
वह तुरंत सचेत हो गया । हवलदार का जैसे धन्यवाद मान कर वह चल दिया । कुछेक कदम चला होगा, कि भीड़ को देखकर उसका कौतुहल भी उसे जानने की इंतेजारी में तबदील हो गया । वह धीरे से भीड़ में जा मिला। यहां क्या हुआ है ? - यह जानने का प्रयास करने लगा। लेकिन उग्र भीड़ की चहल - पहल उसमें बाधा बनी खड़ी थी। उसने देखा तो सडक पर कोई हादसा हुआ मालूम पड़ता है। शायद किसी की मौत हो गयी है।
दिल्ली जैसे शहरों में सड़क हादसे में अक्सर लोगों की मौतें तथा भीड़ का जमावड़ा होना.. सब एक सामान्य सी बात बन...