Zindagi Ek Paheli Part 3
"मैरी कहा हो यार भूख लगी है।"
जूही की आवाज ने मुझे मेरे पास्ट से बाहर निकाल दिया। आज जूही कॉलेज से जल्दी आ गई।
"क्या सोच रही हो पापा की याद आ गई क्या मुझे वी आ जाती है कभी कभी लेकिन फिर मैं अपने आप को समझाती हूं कि अब वो नहीं आएं गए तो क्या फायदा लेकिन यार तुम ऐसे उदास मत हुआ करो अब हम उन्हें जितना भी याद करें वो कभी लौट कर तो नहीं आ सकते जो लोग अब इस दुनिया में नहीं है उने याद कर के दुःखी क्यों होना ।चलो अब जल्दी से खाना दो मुझे बहुत भुख लगी है।चलो चलो जल्दी करो"
"देती हूं तुम पहले ये बताओ कि आज तुम जल्दी कैसे आ गई"
"बोलो मेरा बच्चा आज अगर जल्दी कैसे आ गई"
"कैसी मां हो यार बेटी जल्दी घर आ गई तो सवाल जवाब क्या यार"
" मैं मां हूं तेरी बता जल्दी क्यों आईं आज फिर किसी से झगड़ा किया तुं ने सच सच बोलना"
जूही ने नजरें इधर उधर घुमाते हुए कहना शुरू किया " वो .... मैं.... वो ... ना... क्या था......."
"क्या ये वो सीधे सीधे बताऊं" मैंने थोड़ा गुस्से में कहा
"अरे यार हो गया झगड़ा मैं क्या करती वो लोग तुम्हें बारे बहुत ग़लत बोल रहे थे तो मैंने सालों को ठोक दिया"
इतना बोल नजरें चुराते हुए जूही जाने लगी
"ये किस तरीके से बात कर रही हो कहा जा रही हो मेरी बात सुनो पहले जूही यहां आओ"
जूही जाते जाते एक दम...