...

11 views

आंखों के नीचे काले घेरे
इक अरसा बीत जाने के बाद किसी ने गौर किया कि मेरे आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं, मैं झट से आईना उठा पड़ी उस काले घेरे को देखने के लिए तभी मुझे ख्याल आया कि इक अरसे से मैं आईना निहारी कहाँ हूँ जो आंखों के आस पास पड़े काले घेरे में नज़र जाए... खैर मैं उससे कही कि हो सकता है यह बढ़ती उम्र का असर होगा और फिर अपने काम में व्यस्त होने का बहाना बना वहाँ से निकल पड़ी घर के लिए...

घर पहूंचते ही मैं अपने कमरे में जाते ही खो गई अतीत की गलियारों में..... जहाँ मैं कितना खुश हुआ करती थी, बिंदास घूमा करती थी और अपनी मर्जी से अपनी...