...

2 views

मोबाइल वात्सल्य
मोबाइल यंत्र एक संपर्क का माध्यम से अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हो चुका है, अब इससे एक भावनात्मक जुड़ाव परिलक्षित हो रहा है।
मोबाइल से भावनात्मक जुड़ाव उसे एक सजीव होने की अनुभूति दे रहा है। यह मोबाइल हमारे लिए संतान के प्रति किया जाने वाला वात्सल्य प्रेम का अधिकारी बन चुका है । यह कैसे हुआ इसके प्रमाण पर अपनी दृष्टि डाले।
प्रमाण 1-
अपनी संतान की भूख और प्यास की देखभाल की तरह हम लगातार मोबाइल की एनर्जी का लेवल जांचते रहते है जैसे ही एनर्जी लेवल कम हुआ तुरंत ही...