...

4 views

मज़ाक तक
कोई भी इसको दिल पे ना ले ,
यह काल्पनिक है ।

आज बरसों बाद उसका फोन आया-
उसने कुछ इस तरह से मेरे हाल-चाल पूछे?
कि सीधा एडमिट होना पड़ा dosto

कहा शर्मा जी केसे हो
मेने कहा ठीक हू आप बताओ।
बोली मे भी ठीक हू।
अब तो आरक्षण की बदौलत
अच्छी नौकरी लग गई है।

मगर आप शर्मा जी बिलकुल नही बदले मे रोज आपकी फेसबुक पर पोस्ट देख रही हू सोज़ जी
आप मे वो ही सब कुछ वेसा का वेसा ही है।
उसकी बात सुनकर
मेरे मन मे लड्डु फुटने लगे,
वो ही प्यार वाली फिलीग फिर जागने लगी,

वो बोली आप ही की तरह आपका सुगर लेवल आया है ।
आप बहुत मीठा बोलते थे?
देखो भगवान कितना दयालू है, उसने आपकी सुन ली
जेसे ही यह 200होगी हम साथ मे पार्टी करेगे।

आप जब भी baik बाईक चलाते थे आपकी रफ्तार बहुत तेज होती थीं, जेसे ही आप ब्रेक मारते थे मे आपसे टच हो जाती थी, उस समय जब दिल की धड़कन उफ़र नीचे होती थी,
आज भी वेसे ही आपका ब्लड प्रेसर 99 से 160को छु रहा है, जब भी मे रिपोर्ट कार्ड देखती हू मेरा दिल जोर जोर से धडकता है, आपकी याद मे।

आप बहुत सीधे सरल इन्सान है आप कभी किसी का बुरा नही सोचते इसलिये मुज़को आप पर गर्व है,
आप कीतने अच्छे है आपमे आपके ब्लड ग्रुप की तरह सब कुछ पोजिटिव है।
कोरोना से सब डरते हैं आप घबराना मत आप बिल्कुल ठीक है।
देखो ना जितनी भी रिपोर्ट आइ सब Positive ही आई हे इसमे 99.92% बता रहा है।

आपकी चहेती नर्स
प्दमनाभिणी कुलघातीणी स्वरकोकीलिणी।

Yah post आप सभी की हसी खुसी के लिये है ।
नोट --रक़्त दान अवश्य करे।
© jitensoz