...

17 views

भागते रहो!
इक लड़की थी अज़ीब सी। छत से वो मुझे देखकर मुस्कुरा रही थी ☺️😚 सड़क पर खड़े होकर मैं भी उसे देखकर मुस्कुरा रहा था ☺️☺️ दस मिनट से उनके पापा हमदोनों का नज़ारा देख रहे थे 👀😳 फ़िर अचानक उनके पापा छत पर चढ़कर उग्र मिज़ाज़ से अपनी बेटी से पूछ पड़े "नीचे देखकर पागलों की तरह हँसे क्यों जा रही हो?" 😬
उनकी बेटी : कुछ नहीं पापा! बस एक बन्दर को देखकर हँसी रुक ही नहीं रही है 🐒😁
उनके पापा : लेकिन नीचे तो कोई बन्दर दिख नहीं रहा है मुझे 🙄
उनकी बेटी : है पापा! नीचे ही है अभी भी! बस आपको देखकर कहीं छुप गया है 😌😌
उनके पापा : ठीक है मैं नीचे ही जा रहा हूँ उस बन्दर को खोजने 🐒🧐

कुछ देर बाद...........................

उनके पापा सीधे मेरे पास आकर ठण्डे मिज़ाज़ से पूछा कि " कब से देख रहा हूँ कि तुम ऊपर देखकर हँसे जा रहे हो..... आख़िर बात क्या है? 🙄
मैं : कुछ नहीं अंकल! बस एक बन्दरिया की नखरें देखकर हँसी रुक ही नहीं रहा है मेरा 🐒😁😁😌
उनके पापा : अच्छा! लेकिन मुझे तो न कोई बन्दर दिख रहा है और न ही कोई बन्दरिया! 🙄🙄
मैं (मासूमियत से) : आपको नहीं दिखाई पड़ेगा 😌
उनके पापा (आश्चर्य से) : क्यों नहीं दिखाई पड़ेगा मुझे 😳🤨
मैं (बड़े ही मासूमियत से) : एक्चुअली वो बन्दर मैं ही हूँ 😌 और बन्दरिया है वो छत पर खड़ी आपकी लाडली बेटी 😌😝😜🙊🙊
(यह कहकर मैं फटाक से वहाँ से भाग निकला) 🏃🏃🏃‍♂️🏃‍♂️😁🐵
मैं आगे-आगे और उनके पापा पीछे-पीछे मेरे पीछे भागते ही जा रहा था 🏃🏃🏃🏃🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️😁😁😜
गली-गली मोहल्ला-मोहल्ला मैं और उनके पापा भागते ही जा रहा था 🏃🏃🏃🏃🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️😝😜😂😂🙊

मैं आज़ भी उनके पापा के डर से भागता फ़िर रहा हूँ,,,,,,,🏃🏃‍♂️😅😇 कभी चाय के दुकान में चाय पीते-पीते उनके पापा को अचानक मेरे तरफ़ आते हुए देखते ही आधा चाय वहीं छोड़कर भाग पड़ता हूँ,,,,,,, 🏃🏃‍♂️😁😝 कभी समोसे के दुकान में समोसे खरीदते वक़्त उनके पापा को मेरी तरफ़ आते देख बिना चटनी लिये ही झट से भाग पड़ता हूँ,,,,,🏃🏃🏃‍♂️🏃‍♂️😂😂😝😜
पता नहीं ये भागमभाग कब रुकेगा! 🤨🙆🏻‍♂️🤣🤣🙊

#story #humour #fantasyfiction #fantasy #jolly_shri #writco #bhagte_rho

© Shrinath Rooj