...

8 views

ओ हसीना जुल्फों वाली
एक महिला से मिली नाम था उसका जया बहुत ही खूबसूरत दिल से, दिमाग से और देखने में भी दिखाई देती है |
जया महाराष्ट्र में रहती है ।जया के बाल बहुत ही लंबे घने और खूबसूरत हैं। जया अपने बालों से बहुत प्यार करती है उनमें उसकी जान बस्ती है क्यूंकि वो बाल उसकी माँ ने बहुत मेहनत से बढ़ाए थे और जया की माँ अब इस दुनिया में नहीं रही ,जया अपनी माँ से बेहद प्रेम करती है और जया के पति जया से बहुत प्रेम करते हैं जया के पति जया के बालों की वजह से बहुत प्रेम करते हैं वो हमेशा जया के बालों को देखते हैं और उनकी आंखों में एक चमक दिखाई पड़ती है जिसे देख जया मंद मंद मुस्काती है और खुशी से झूम उठती है अंदर से बहुत प्रेम है पति पत्नी में वो दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। कभी-कभी जया से उनके पति जलते भी है क्योंकि जया अपने बालों की ही देखभाल करती रहती है क्योंकि जया की उनमें जान बस्ती है ,बहुत खुशनसीब है जया जो उनको उनका प्रेम करने वाला पति मिला ,और इतने सुन्दर बाल।

जया के जीवन में एक अजीब सी बात हुई, एक दिन जया के पास एक फोन कॉल आया उसने हैलो किया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया फिर जया ने fake कॉल समझ कर रख दिया फिरसे फोन बजा फिर उसमें से किसी की सांसो की आवाज़ आई जया की न जाने अचानक से दिल की धड़कन जोर से धड़कने लगी उसे लगा जैसे कोई जान पहचान का इंसान है फ़िर जया ने झट फोन रख दिया और फिर फोन को अपने सीने से लगा लिया फिर जैसे फोन रख कर आगे बढ़ी फोन की घंटी फिर बजी झट से भाग कर फोन लपक लिया और आवाज आई जया आज इतनी ज़ल्दी फोन कैसे उठा लिया तो खूब हसने लगी खुद में ही और अपना हाथ माथे पर मारा फिर बात करने लगी और फोन रख दिया। जानते हो वो कौन था उसका पति।

एक दिन जया अपने बालों को सहलाते हुए शीशे में देख रही थी और खुश होकर मुस्करा रही थी उसे अचानक से याद आया कि कॉलेज के दिनों में एक लड़का उससे बहुत पसंद करता था पर सोचा वो अब क्यूँ फोन करेगा सोच कर कहने लगी जाने दो। फिर एक दिन जया खाना बना रही थी अचानक से उसे आवाज़ आई अपने पैट डॉग गोल्डन retrieval जोर जोर से भौंक रहा...