...

3 views

असमंजस
आज के हालात ऐसे हैं कि हर कोई परेशान, बेहाल है।हम समझ नहीं पा रहे।असमंजस में हैं ,कि हम अपनी परेशानी अपनों को बताये कि न बताएं।
या बताएं भी तो किसको इन हालात में कौन मदद करने आ पायेगा , क्या हम उसकी मदद लेंना चाहेंगे क्या हम उसकी जान खतरे में डालना चाहेंगे।सच कहूं तो आज कि सबसे बड़ी चुनौती यही है कि हम अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं और ये अकेलापन कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक है जो...