...

2 views

बीस साल बाद
स्नेहा जिसका जन्म दिल्ली शहर मे हुआ था उसके मामा-मामी विदेश मे रहते थे सात साल की उम्र मे ही स्नेहा के घरवालो ने उसको पढाई के लिए विदेश भेज दिया था ।

लेकिन आज वह बहुत खुश थी क्योंकि आज वो पूरे बीस साल बाद अपने घर जा रही थी । अपने परिवार के पास उनसे मिलने वह विदेश मे अपने परिवार को काफी मिस करती थी । हालांकि  वह उनसे रोज वीडियो कॉल पर बात कर लिया करती थी।

उसकी फ्लाईट काफी समय पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँच चुकी थी । वह...