...

1 views

रिद्धिमा
आज की कहानी है गलत के खिलाफ बोलने की
रिद्धिमा एक ऐसी लड़की थी जो कम बोलती थी, उसे लगता था हर किसी को जवाब देना जरूरी नहीं उसके साथ कोई कितना भी गलत करता था वह चुप होकर नजरअंदाज कर देती थी इसी का फायदा उसके अगल-बगल के लोग हमेशा उठाया करते थे रिद्धिमा कि एक दोस्त थी माही जो उसे हमेशा समझाती थी अगर तुम्हारे साथ कोई गलत करें तो तुम्हें आवाज उठाना चाहिए मगर रिद्धिमा कभी उसकी बातों पर ध्यान नहीं देती थी एक दिन जब रिद्धिमा अपने काम पर से लौट रही थी तो रास्ते में कुछ गुंडे रिद्धिमा का पीछा करने लगे और उसके साथ बदसलूकी करने लगे रिध्दिमा बहुत देर तक उन्हें नजरअंदाज किया फिर उसे डर लगने लगा वो रास्ता सुनसान नहीं था लोग आ जा रहे थे मगर सब देखकर नजरअंदाज कर रहे थे किसी तरह रिद्धिमा ने खुद को बचाया और वहां से निकली मगर उस दिन उसने समझ आया कि वह गलत थी कर रही थी जो हर बात को नजरअंदाज कर रही थी आज उसे समझ आया कि आवाज ना उठाने से क्या हो सकता है उस दिन रिद्धिमा ने गुंडों के ऊपर हमला न किया होता तो शायद आज वो रो रही होती और वो लोग जो रास्ते पर चल रहे थे और उसे देख रहे थे मगर नजरअंदाज कर आगे बढ़ जा रहे थे वहीं रिद्धिमा को सहानुभूति देने आतें
उस दिन से उसने प्रण लिया कि वह किसी के गलत बर्ताव पर चुप रह कर उसे बढ़ावा नहीं देगी चाहें किसी और के साथ हो या खुद उसके साथ

धन्यवाद
© freedom