...

5 views

यार मेरा कितना सोणा-सोणा.. ❤️
सुनो ना..! रहने दो ना-!!
प्लीज़ ऐसे ही अपने बालों को
मुझे अच्छे लगते हैं।

हूं हूं हूं............ अच्छा... रुको!!

मैं कर देता हूँ...... उनको तुम्हारे कान के पीछे.....

अरे.! नज़रें क्यों झुका ली तुमने?? और शर्मा क्यूँ रहीं हो तुम..

अच्छा तुम्हें पता है कि तुम कितनी खूबसूरत हो???
नहीं पता ना..... हूं हूं हूं............ मैं बताता हूँ तुम्हे

पहले चलो....!! चाय की दुकान पर चलकर चाय पीते ठंडी है...बहुत
अपना हाथ दो ना मुझे मेरे हाथ मेें...

इतनी मोहब्बत है हमको... जरा पास आकर तो देखो..
क्या आग है धड़कनों मेें गले से लगा कर के देखो ❤️

यह गाना है पता है मुझे... पर सारे रोमांटिक💞 गाने हमारे लिए ही तो बने है.. है ना... बोलो ना... 😊

अब सुनो यार... दिल के एहसास को.. तुम
और सुनो...!!


नज़रे उठें तो तुम से मिले... नयनों ने तुम्हें बसाया है इनमे
जुबान चले तो... गुनगुनाये.. यार मेरा कितना सोणा-सोणा.. ❤️


नयनों का नूर, साँसों का शोर हो तुम,
धड़कती धड़कन, ज़िंदगी की भोर हो तुम....!!

सिसकती आहटों के लिए मुस्कराहट हो
ज़ख्म पर मेरे मरहम की आहट हो तुम......!!

और...

सुनो ना बाबु... 😍😘 यह चाय का कुल्लड जो तुम्हारे
लबों से लगा है... मुझे भी इसी से चाय पीनी है....

हूँ हूँ हूँ.... यमी.. 😜😜😍

आगे सुनो!!!

दिल के एहसास अब तुम से हो गए...
है मेरे पर फ़िर भी यह तेरे हो गए...!!

गुज़रता नहीं अब तुम बिन कोई लम्हा
मेरे हर लम्हों मेें शामिल तुम हो गए...!!

ठंडी हवाओं मेें बरसती बारिश बर्दास्त है
जाना ❤️ तुमारी जुदाई अब बर्दास्त नहीं..!!

चलो ना सागर किनारे चलते है.... 🚻

डूब जाता हूँ... संग तेरे मेें ख़ुद को भूल जाता हूँ
बे पनाह मोहब्बत, मैं सारे ज़ख्म भूल जाता हूँ....!!

अब आरज़ू तुम हो, हर तम्मना तुम से ही तो मेरी
ख़्वाब, ख़्याल, दिन और तुम ही से ही शाम मेरी...!!

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

© कृष्णा'प्रेम'