...

3 views

बाल विवाह ... 😔
यह उस समय की बात है जब बाल विवाह हुआ करता था।मुख्य नायिका( कला )जिनके बारे में कहानी प्रस्तुत की गई है और उनका जीवन कथा । "प्रेरणा "

कला नाम की एक महिला थी जिनका विवाह माता पिता के द्वारागोद में लेकर के सादी कराई गई उस समय कला मात्रा (3 ) साल की थी और पति रामलाल( 4 )साल । विवाह के (16 )साल बाद कला ससुराल जाति है ।कला देखने में बहोत ही सुंदर महिला थी रंग गेहुआ गोरा लंबाई भी (5.6 f )पतली और रामलाल भी कम नही थे सावले लंबाई (6f)। देखने में तो दोनो की जोड़ी राम सीता के जैसे थे। कला उनके साथ अपना जीवन व्यापम करना सुरु कर देती है।सब कुछ बढ़िया चलते रहता है 1बेटा भी हो जाता है। फिर धीरे धीरे पता चलता है उनको चर्म रोग की बीमारी हो गई है।इलाज के लिए एक अस्पताल जाते है (the leprosy hospital baitalpur) पति भी साथ में जाता है इलाज कराते...