...

10 views

"एक सपने सी तू"
एक सपने सी तू,
उस सपने का वास्तविकता सा मैं,
बेहद खूबसूरत सी तू,
थोड़ा मतलबी सा मैं,
एक आदत सी तू ,
उसका नशा सा मैं,
एक सुबह सी तू,
उसका शाम सा मैं,
एक इंतजार सी तू ,
उसका सब्र सा मैं,
मेरे बिन अधूरी सी तू,
तेरे बिन अधूरा सा मैं,
एक सपने सी तू,
उस सपने का हकीकत सा मैं.. .

© Akash dey