...

5 views

चाहत....
क्या हो, अगर मैं अचानक से
तुम्हारे घर आ कर तुमसे कहूं,

मै तुमसे मिलना चाहती हूं.
तो क्या सोचोगे तुम.?

पल भर के लिए शायद तुम्हें ये ख्वाब लगे कि मैं झूठ बोल रही हूं.. फिर सोचोगे क्या कहूं,
हां मिलने का मन तो बहुत है,

पर कैसे जाऊ ..कुछ डर भी है मेरे मन में..
क्यों मुझसे मिलने की तुमको भी तो चाहत होगी..

क्या मुझे सोच कर तुम भी आईना निहारोगे
खुद को समझाओगे बार बार..

और क्या पहनोगे तुम मेरी पसंद का फिर सूट... अजब सी सरसराहट होगी फिर मेरे भी दिल में..

कैसे सामना करूंगी तेरा घबरा कर हो जाउंगी लाल..
यूं लगेगा कोई जैसे इम्तिहान है प्यास से सूख जाएंगे होठ..

सोच रखी थी जितनी बाते मन में कहीं उन्हें भूल तो नहीं जाउंगी..
तुम्हें सामने देख कर क्या इतने सवाल जवाब फिर कर पाउंगी..!

तुम बेशक रुठो मुझसे सौ दफा, मै फिर भी तुम्हारा इंतजार करूंगा

क्या फर्क पड़ता है कितने भी हसीन चेहरे हैं
दुनियां में, मै तो उम्र भर सिर्फ तुम्हीं से प्यार करूंगा…!!!

_P.s