...

13 views

खामोशी की छलांग...🥺
नैन्सी एक शांत और समझदार लड़की थी, जिसने अपने पूरे जीवन में दूसरों की अपेक्षाओं को अपने ऊपर हावी होने दिया। नैन्सी के मम्मी-पापा हमेशा यही कहते थे कि "हमें तुम्हारी चिंता नहीं रहती क्योंकि तुम सबसे ज़्यादा मजबूत हो।" इन्हीं सब बातों को सोचते-सोचते वह एक पहाड़ी पर आकर खड़ी हो गई।

नैन्सी अपने जीवन में पहली बार पहाड़ी की चोटी पर अकेली खड़ी थी। नीचे गहरी खाई थी, और सामने ढलते सूरज का नज़ारा। हवा में एक अजीब सी शांति थी, लेकिन नैन्सी के दिमाग में खलबली मची हुई थी।
"तुम्हें एडजस्ट करना चाहिए।"
"तुम सबसे मजबूत हो।"
"तुम चुप रहो।"
"तुम खुद को शांत रखो।"
ये शब्द उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बन गए थे। उसने हमेशा इन्हें सच माना। हर बार अपनी...