...

9 views

"मकान"
आज सुबह सुबह ही घर में चहल-पहल थी। मां रसोई घर में अपनी लाडली बेटी के लिए भरवां बैंगन बना रहीं थीं क्योंकि आज उसकी बेटी दिल्ली से अपने शहर मुरादाबाद अपनी कालेज की छुट्टियों में आ रही थी। छोटी बहन सरिता भी बहुत ख़ुश थी,घर में खासा चहल-पहल थी। कुछ ही देर में ड्राइवर रश्मि को स्टेशन से ले आया। आते ही रश्मि ने मां बाबूजी के पांव छुए और सरिता को गले लगाया। मां ने रश्मि से कहा जाकर नहा धो लें फिर आकर खाना खा ले मैंने आज तेरी पसंद के भरवां बैंगन बनायें है। रश्मि बहुत ख़ुश हुईं और फ्रेश होने चली गई। कुछ देर में सब...