...

3 views

motivational story for youth ..
#WritcoStoryPrompt115
एक सज्जन अपने एक मित्र के निमंत्रण पर उनके स्कूल में फुटबॉल का मैच देखने गए हुए थे। निमंत्रण देने वाले सज्जन उसी स्कूल के फुटबॉल टीम के कोच थे। मैच देखने आये हुए सज्जन को थोड़ी देर हो गयी। जब वो पहुंचे तो कोच बाहर से सब खिलाडियों को हौसला दे रहे थे।

अरे मैं ज्यादा लेट तो नहीं हुआ न? स्कोर क्या है?”

आये हुए सज्जन ने कोच से सवाल किया।

“वे हमारी टीम से 3-0 की बढ़त में हैं।“

कोच ने शांत भाव से मुस्कुराते हुए जवाब दिया और फिर से...