...

12 views

क़भी हार नहीं मानूँगी
दोस्तों मैं पूर्णिमा राय आज अपने जीवन क़ी एक सच्ची कहानी लिखकर आपके सामने ला रही हूँ उम्मीद हैं आपको मेरी ख़ुद क़ी कहानी पसंद आएगी ज़ब मैं पैदा हुई थी दिल्ली में तों
मैं बहुत कमजोर हुई थी धीरे धीरे बड़ी होती गई ज़ब स्कूल में पहुंची थी तों मैं भाग दौड़ वाले खेलों में भाग नहीं लेतीं थी क्योंकि मुझे दौड़ने में डर लगता था तों मेरी टीचर ने मेरे पापा क़ो बुलाया उनसे कहा स्कूल में कोई भी खेल कूद कॉम्पीशन होते हैं आपकी बेटी उसमे भाग नहीं लेती एक जगह बैठी रहती हैं डॉक्टर क़ो दिखाओ सफदारजंग हॉस्पिटल में दिखाया डॉक्टर नें मेंरा ख़ून टेस्ट करवाया उसमें पता चला क़ी मुझे बेक़र मुसक्युलर डिस्ट्रॉफी क़ी गंभीर बीमारी हैं तब मेरी उम्र तेरह वर्ष थी इस बीमारी में धीरे धीरे मासपेशिया ख़राब हो जाती हैं चलना फिरना बंद हो जाता हैं उसके बाद दिल में बीमारी पहुंच जाती हैं दिमाग़ छत्तीग्रास हो जाता उसके बाद मौत हो जाती हैं डॉक्टर नें मेरे माता पिता सें कहाँ था क़ी अठारह साल में मेरी मृत्यु हो जाएगी माता पिता रोने लगे यें सुनकर लेक़िन उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया लेकिन मैंने सब सुन लिया था पर मैं बिल्कुल भी डरी नहीं थी छोटी थी उस समय मैं पतली थी तब अपने आप घूम लेतीं थी चल लेतीं थी औऱ सीढ़िया भी चल लेतीं थी तों मैंने सोचा जो होगा देखा जाएगा ज़ब तक ज़िन्दगी हैं तब तक मैं ख़ुश होकर जीयूँगी अपनी ज़िन्दगी धीरे धीरे बड़ी होतीं गई परेशानिया बढ़ती गई मतलब कुछ ना कुछ होता रहता था मुझे पेट में दर्द रहता था जो भी खाती थी हजम नहीं होता था कुछ भी खाओ खाते ही पॉटी जाना पड़ता था पेट क़ा अल्ट्रासॉउन्ड करवाया उसमें पित क़ी थैली में पथरी आई यें 2010 क़ी बात हैं डॉक्टर नें कहाँ ओप्रशन नहीं करवाया तों लीवर डैमेज हो जाएगा पर डॉक्टर यें भी कहाँ मुझे मुसक्युलर डिस्ट्रॉफी...