...

7 views

ये 2 पैसे😔
आज एक छोटी सी कहानी लेकर आई हूँ।
उम्मीद है,आपको पसन्द आएगी😊🙏

तो बात उन दिनों की है,जब 5साल का सोहन बाजार जाने के वक़्त माँ से 2 पैसे मांग रहा था।
लेकिन माँ मना कर रही थी,क्योंकि बापु के लिए दवा जरूरी थी।

इतनी मेहनत कर कुछ पैसे ही जुटा पायी थी,
मुनीम को दिखाना जरूरी था।
खाँसी पीछा ही नही छोड़ रही थी,मुराली लाल की।

और सोहन रोये जा रहा था,क्योंकि सब दोस्त उसके कुछ ना कुछ खिलोने लेंगे बाजार से।।

और...