...

2 views

पुष्टि
सतीश अपने मैनेजर के साथ एक रेस्टोरेंट गया
जहां पर उसने वेटर को बुलाकर एक कप चाय और
एक कप कॉफी आर्डर किया.....!
कुछ देर बाद वह वेटर दो कब चाय के साथ हाजिर हुआ।
तो सतीश दोनों कप चाय देखकर आग बबूला हो गया और उस वेटर पर चिल्लाते हुए कहने लगा मैंने एक कप चाय और एक कप कॉफी आर्डर किया था पर आपने दोनों कप चाय ही ले आए......
आपका काम में मन नहीं लगता है । आपका ध्यान कहीं और है ।मैं अभी आपके मैनेजर को बुला कर उससे आपकी शिकायत करता हूं.... वगैरा वगैरा
इतने में सतीश के मैनेजर ने बात को संभालते हुए वेटर से कहा तुम जाओ...
और सतीश से कहा इसमें गलती वेटर की नहीं बल्कि तुम्हारी है आश्चर्य से सतीश ने अपने मैनेजर की तरफ देखते हुए पूछा कैसे सर ...??
मेरी गलती कैसे हैं आपने तो सुना ना मैंने एक कप चाय और एक कप कॉफी का आर्डर दिया था....
मैनेजर ने कहा अब तुम शांत हो जाओ और देखो
मैनेजर साहब ने वेटर को आवाज देकर बुलाया और उन्हें अपना आर्डर नोट करने को कहा
उन्होंने आर्डर दिया एक कप चाय और एक कप कॉफी
जब वह वेटर जाने लगा तब पुनः मैनेजर साहब ने उस वेटर से कहा रुकिए मेरा आर्डर रिपीट कीजिए प्लीज
वेटर ने ऑर्डर दोहराते हुए कहा एक कप चाय और एक कप कॉफी ..! फिर मैनेजर साहब ने मुस्कुराहट के साथ वेटर से कहा अब आप जाइए और जल्दी से हमारा ऑर्डर ले आइए..!! थोड़ी ही देर में वह वेटर एक कप चाय और एक कप कॉफी के साथ उनके सामने उपस्थित हुआ....!
जब वेटर वहां से चला गया तब सतीश ने अपने मैनेजर सर से पूछा सर मैंने भी तो इसी तरह आर्डर किया था।
मगर मेरा आर्डर गलत हो गया और आपका सही कैसे..!
सर ने मुस्कुराते हुए सतीश से कहा क्या तुम बिल्कुल मेरी तरह ही आर्डर किए थे।
हां सर बिल्कुल आपकी ही तरह..
याद करो कुछ भूल तो नहीं रहे तुम..??
तब सतीश ने अपने दिमाग पर जोर डालते हुए
कहां मैंने अपने ऑर्डर की पुष्टि नहीं की थी।
किरण