...

33 views

#avarice
एक गरीब था सामान लेने गया और वहाँ से दुतकार दिया गया। उसने बहुत पैसा कमाया और लालच में सबका पैसा हड़पने के बारे में सोचा। नोटों की गद्दी से सारा घर रूपयों से सजा दिया। कहीं जाता नहीं था इसलिये घर के चारों ओर पहरेदार भी रखें थे। अचानक बारिश हुई सब सो रहे थे। मोटे नोट की वजह से उसे लगा कोई चल रहा और उसे बारिश की आवाज सुनाई न दी। तेज बारिश ने घर को बहा दिया व उसकी गंदी सोच को भी। अंत में उसकी खोखली सोच केवल बची लेकिन उसका लालचपन नहीं गया।
© Utsav Gupta (Mona)