...

20 views

ज़रा समझो
सुनो...सुनो भाई,

जो अपना अपने पास में हो ,
ज़रा चुपके से माथे में चूम लिया करो।
जिसे रोज़ अपनी फ़िकर करते देखो
उसके एहसास में ज़रा झूम लिया करो।
छोटी-मोटी नोक झोंक तो मिठाई के समान है
उसमें प्यार की चासनी डाल मस्त घूम लिया करो।
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
हर रिश्ता बड़ा अनोखा है,
समय समय पर उसका शुक्रिया अदा कर लिया करो।
अहम के आगे कोई रिश्ता न...