एक तरफ़ा मोहब्बत.... ..
एक तरफा मोहब्बत सुनने मे बड़ी अच्छी लगती है
कुछ लोगो से सुनते है की एक तरफा मोहब्बत की ताक़त ही कुछ अलग होती है ना पाने की खुशी ना खोने का गम होता है। लेकिन कोई ये नही बताता की हम हर रोज उस एक तरफा रिश्ते में कितना थक जाते है।
किसी को हर रोज प्यार करने की थकन, फिकर करने की थकन, तारीफ़ करना और हमेसा उस इंसान से जुड़े रहने की कोशिश की थकन। जो हमे कभी कभी अंदर से तोड़ देता है।
उस वक़्त हम बस यही चाहते है काश की वो इंसान मेरे हजार कोशिश के बदले बस एक कोशिश कर ले या हो सके तो बस यही जता दे की मेरी ये हजार कोशिशें उसके लिए बेक़दर् नही है।
काश कभी हो की एक बार ही सही वो भी पूछ ले की मै किसी हू। कुछ ना हो सके तो एक मैसेज या एक फोन काल खुद से कर ले। लेकिन ऐसा नही होता ना होगा ।
हालाँकि हमें हमारे पास और कोई विकल्प भी तो नही दिखता। ना उन्हे भूल जाने का विकल्प ना उन्हे पूरी तरह पा लेने का विकल्प। सब जानते हुए भी हमारी सुबह कोशिशों मे और शाम थकन मे होती है।
हम हर रोज अपनी एक तरफा मोहब्बत जिये जा रहे है...
© Ankita siingh
कुछ लोगो से सुनते है की एक तरफा मोहब्बत की ताक़त ही कुछ अलग होती है ना पाने की खुशी ना खोने का गम होता है। लेकिन कोई ये नही बताता की हम हर रोज उस एक तरफा रिश्ते में कितना थक जाते है।
किसी को हर रोज प्यार करने की थकन, फिकर करने की थकन, तारीफ़ करना और हमेसा उस इंसान से जुड़े रहने की कोशिश की थकन। जो हमे कभी कभी अंदर से तोड़ देता है।
उस वक़्त हम बस यही चाहते है काश की वो इंसान मेरे हजार कोशिश के बदले बस एक कोशिश कर ले या हो सके तो बस यही जता दे की मेरी ये हजार कोशिशें उसके लिए बेक़दर् नही है।
काश कभी हो की एक बार ही सही वो भी पूछ ले की मै किसी हू। कुछ ना हो सके तो एक मैसेज या एक फोन काल खुद से कर ले। लेकिन ऐसा नही होता ना होगा ।
हालाँकि हमें हमारे पास और कोई विकल्प भी तो नही दिखता। ना उन्हे भूल जाने का विकल्प ना उन्हे पूरी तरह पा लेने का विकल्प। सब जानते हुए भी हमारी सुबह कोशिशों मे और शाम थकन मे होती है।
हम हर रोज अपनी एक तरफा मोहब्बत जिये जा रहे है...
© Ankita siingh