...

14 views

पहला पहला प्यार
पहली नजर का पहला प्यार,जैसा भी था पर सच्चा था यार

पहली पहली बार हुई जब मेरी आंखे चार, दिल दे बेठे किसी चोर को अनजाने मे यार

उसका आना उसका जाना, आज भी मुझको याद है
नहीं फ़िकर थी उसे किसी की, उस पर मुझको नाज है

में ग्यारहवी मै पढ्ती थी, वो बारहवी में फ़ेल हुआ
साथ नहीं थे साथ हुए, ए केसा कुदरत खेल हुआ

आज भी याद है उसकी मुझको मन्द मन्द मुस्कान, भोला पागल सीधा साधा, मुह पर जिसके शान



हुआ वही जो होना था, बस दोनो को रोना था
प्यार बहुत था, सच्चा था ,पर किस्मत मै तो खोना था


रोते रोते याद किया, ओर हस्ते हस्ते प्यार
शादी हो गई उसकी साथी खत्म हो गया यार
*राजा आदर्श गर्ग*