...

6 views

बचपन का वादा
CHAPTER 16

फिर 𝟏 घंटे बाद क्लास में टीचर इंटर करते हुए बोलते हैं, गुड मॉर्निंग बच्चों।सारे बच्चे साथ में बोलते हैं गुड मॉर्निंग टीचर ।टीचर बोलते हैं तुम

लोग को पता होगा ही कल असाइ उपनमेंट जमा करने का आखिरी डेट है। कुछ बच्चे बोलते हैं सर हम लोग का अभी कंप्लीट नहीं हुआ है ।

आधा बचा हुआ है। तो सर बोलते हैं मुझे पता था कुछ बच्चों का कंप्लीट नहीं हुआ होगा। इसलिए आज एक्स्ट्रा स्टडी क्लास होगा जिसमें जो

बच्चे का असाइनमेंट कंप्लीट नहीं हुआ होगा आज वह रूक कर असाइनमेंट पूरा करेंगे ।आप चाहे तो अपने फैमिली से कांटेक्ट कर सकते हैं

इसके बारे में। सारे बच्चे बोलते हैं थैंक यू सर। इससे हम लोग का मदद हो जाएगा असाइनमेंट कंप्लीट करने में। थैंक यू मत बोलो जल्दी से

अपना असाइनमेंट पूरा करो और कल सबमिट करना है। अभी इतने ही बात करते हैं चलो हम लोग अब टॉपिक के बारे में बात करते हैं जो

हमने कल छोड़ा था ।फिर टीचर सभी बच्चों को पढ़ने लगते हैं ।सभी बच्चे शांत होकर पढ़ाने लगते हैं। फिर कुछ देर बाद टीचर बोलते हैं आज

इतने पढ़ते हैं कल पढ़ेंगे । आई होप आप लोग असाइनमेंट अच्छे से करेंगे और कल सही समय पर सबमिट करेंगे । टीचर के जाने के बाद

सारे बच्चे अपने-अपने असाइनमेंट के बारे बात करने लगते हैं कुछ देर बाद सारे बच्चे अपने अपने पेरेंट्स पास कॉल करके परमिशन मांगने

लगते हैं एक्स्ट्रा क्लास स्टडी के बारे में।शिखा...