...

13 views

NIKKU CHAPTER NO. 9
ये कुछ दिन पहले की बात है निक्कू कुछ बोली मुझसे अच्छा सुनो कल की तैयारी हो गयी मैंने पूछा किस चीज की तैयारी उसने कहा अरे फ्रेशर्स पार्टी का मैंने कहा मुझे क्या तैयारी करनी है, मैं थोड़ी उसमे कोई भाग लिया हु,निक्कू बोली अरे मैं कह रही हु की तुम आओगे न,मैं बोला अच्छा ये बोल रही हो मुझे लगा कुछ और,अच्छा हा आऊंगा न जरूर आऊंगा निक्कू बोली तो क्या पहन कर आना है कुछ पता है क्या,मैं बोला हा औपचारिक पोशाक मतलब फॉर्मल पहन कर आना है अच्छा निक्कू सुन न वेसे तुम क्या कर रही हो अभी निक्कू बोली इतनी रात को क्या करूँगी ,पढ़ रही हु मैं, मैंने बोला पढ़ो पढ़ो वो बोली ठीक है,मैंने लगभग 1 घंटे बाद उसे अपनी कुछ अच्छी-अच्छी तस्वीरे भेजा
निक्कू को अच्छा लगा, वो बोली बहोत अच्छे लग रहे हो तुम,मेरी तारीफ करने लगी
बहोत प्यारे लग रहे हो
मैंने बोला जी धन्यबाद
मैंने एक बार ओर पूछा अच्छी है ना निक्कू वो बोली हा बहोत एक निक्कू ही थी मेरे पास जिनसे मैंअपनी सारी बातें या अपनी पसंद या नापसंद पूछता रहता था,उसके अलावा और किसी लड़कियों से मैं बात नही करता था,निक्कू कुछ देर बाद मुझसे बोली क्या तुम प्रैक्टिकल बनाये हो मेरा मतलब है लिखे हो,मैंने...