...

16 views

हाय मेरी नींद
Life में जब सब कुछ उलटा पलटा चल रहा होता है तब दिन भी रात हो जाती है और रात दिन... 🌞 🌝
हमारे साथ कुछ ऐसा ही है...🙇‍♀️
क्यूं है !? क्या है !? हम detail में नही जाते। बस !! आगे story जारी करते हैं।

हां; हम दिन में सोते और रात ने उल्लुओं की तरह जागते है 🦉
और घर के सारे काम निपटाते हैं।🙁
सुबह की शुरुआत कुछ ऐसी होती है हमारी की जल्दी जल्दी से बच्चू को school 🏫🎒
भेजो और अपने सुनहरे दिन को रात बना लो 🌞 🌝
हम ऐसा ही करते हैं। बच्चू के school जाने के बाद हम अब झट से अपने कमरे में जाते हैं
अब हमारा काम होता है दिन को night mode में कैसे बदला जाए 🤔
हम सारी खिड़कियों के परदे लगा देते हैं फैन एसी चला लेते हैं दरवाजा बंद कर देते हैं।
और फिर,
खाली घोड़े नही बल्कि बकरी चूहे बिल्लियां सब बेच कर चादर मुंह तक तान कर
सो जाते हैं 🐐 🐀 🐈 🐴
अब इस नींद की दुनियां में कोनो कुरियर, पार्सल आए हमको पता नही चलता 😴😴

एक दिन क्या हुआ हमारा बच्चूआ स्कूल से
जल्दी आ गया। उसने 4 बार घंटी बजाई phone भी किया हमको जरा भी
पता नही चला 😴 😴

हमारी...