...

5 views

ईमानदारी का तोहफ़ा
एक बार की बात है एक राजा और उसके दो बेटे थे राज्य के सामने ही एक घना जंगल था राजा बूढ़ा हो चला था इसलिए उसने सोचा कि अब राज्यपाठ अपने योगी बेटे को देना चाहिए जो उसके योग्य हो, तब उन्होंने उन दोनों के लिए प्रस्ताव रखा की आप दोनों को उस पहाड़ी जंगल में जो पशु आपको सबसे पहले दिखे उसे लेकर आना है, आप दोनों के यहां आ जाने के बाद यह देखा जाएगा की किनका पशु सबसे बड़ा एवं ताकतवर है जिनका पशु सबसे बड़ा पाया जाएगा उन्हीं को यह राज्य दिया जाएगा। यह सुन दोनों ही बेटे अपने पिता को सम्मान करते हुए इसके लिए तैयार हो जाते हैं अगले ही दिन...