...

9 views

खूबसूरती कभी बवाल बन जाती है
ये कहानी है एक खूबसूरत लड़की की
बड़ी कमाल चीज है ये खूबसूरती सायद।
कभी तो सिला देजाती कभी गिला
एक बला की खूबसूरत लड़की थी।
जिसे इस बात को अंदाजा नहीं था।
वो जिससे मिलती है जहां जाती लोग उसे
देखकर मुस्कुरा देते उसकी बातें भी बड़ी प्यारी
हुआ करती थी उसे लगता था कि लोग उसकी बातो से
इतने खूस होते है।पर यह सच नहीं था।
वह इतनी खूबसूरत थी कि कामदेव भी आकर्षित हो जाएं
उसे इस बात को अंदाजा नहीं था
वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश थी
जब उसका कॉलेज सुरु हुआ तो मानो उसकी
जिंदगी की खुशियां छीन सी गई।
रोज रोज बदतमीजियां पीछा करना बुरी नजर से देखना
ये सब से वह बहुत तंग आ गई । मगर उसने कभी किसी को मौका नहीं दिया।अंत मे उसे भी कोई पसंद आया उसने
सादी करने का सोचा और सादी कर ली दोनों ने
लड़का उससे...