...

7 views

हैप्पी मदर्स डे
आज सुबह फोन खोला तो देखा रोहन ने मेरी फोटो लगा रखी है...ऐसा कैसे हो गया आज तो मेरा जन्मदिन भी नही हैं फिर अचानक से मेरी याद...
अरे मीरा बेटा देख जरा ये क्या लिखा है फोटो के नीचे "आई माझी"....
कितनी पुरानी फोटो है अब तो मैं ऐसी लगती भी नही ओर ना ही रोहन ...पता नहीं
"लाइए माझी देखे जरा "हैप्पी मदर्स डे" अरे माझी आज मदर्स डे है ना मैने भी लगाया अपनी आई के साथ सुबह मस्त फोटो खींचकर...."चल तूने तो खींचकर लगाई है मगर मेरे पास ही नहीं जो वो मेरे साथ फोटो क्या लेगा...कमसेकम पुरानी ही सही मेरी याद तो आई होगी उसको आज.....अचानक से आंख भर आई.....
शायद फोन भी आए इस सोच में पूरे दिन फोन हाथ में लिए बैठी रही......
"अच्छा माझी सब काम हो गया है मै चलती हूं हां..
आज जल्दी जा रही
"हैं आज मैं अपनी आई को लेकर बाहर जाने वाली है कुछ स्पेशल खाने को" ..आप भी चलेगी माझी..
अरे ना ना तू जा ..ओर मेरे लिए आइसक्रीम ले आना...
क्या माझी सब छूट जाएं पर आइसक्रीम नही...
अच्छा चलती हूं ले आऊंगी रात में थोड़ा देर होगा...खाना रखा है और दवाई भी ...
अच्छा अब तू जा ...कितना ख्याल रखती है मीरा मेरा कभी कभी लगता है मेरा बेटा नही बेटी है ...जो हर वक्त मेरे पास है...
रोहन जब हुआ था तो उनसे ज्यादा मै खुश थी मेरा पहला बेटा जो हुआ था और मुझे बेटा बेटी से फर्क नहीं था मगर मां बनी थी मैं सपने जीने लगी थी ये करूंगी वो करूंगी ..इसके बाऊंजी कहते थे ज्यादा सपने मत देखो मगर मै नहीं मानी और भेज दिया विदेश पढ़ने अपने बेटे की जिद के लिए....
ऐसा गया की बाउंजी से जीतेजी मिला ही नहीं आया तो उनको कंधा देने...
"मां मैं आपको अपने साथ नही ले जा सकता मेरे पर्सनल दिक्कत है मगर ये मीरा है आपका ध्यान रखेगी और मैं पैसे भेज दूंगा..
जान रही थी उसकी पर्सनल दिक्कत को मैं उसकी बीवी विदेशी थी मुझे कैसे ले जाता..
मै उसकी जिद हमेशा पूरी करती आईं थी तो या कैसे न मानती .....
माझी .....आपने खाना और दवा दोनो नहीं खाई १२ बजने वाले है दूसरा दिन लग जाएगा "...
हां वो आंख लग गई थी
क्या बात है मांझी भैया के फोन का इंतजार कर रही है आप मुझे पता है मगर उनके पास समय नहीं होगा जाने दीजिए..
मगर उसने याद किया था मुझे..
मेरी फोटो लगाई है...
"मांझी ये सब आजकल दिखावा है फोटो लगाकर लगता है कितने शरीफ है अरे आजकल likes ,follow इस के लिए आदमी दिखावे कर देता है...
"तो रोहन ने दिखावे में मुझे याद किया ....
दिखावा ममता का तों होता नही मगर रिश्ते का हो सकता है...
अच्छा मांझी चलिए मेरे साथ
"अरे कहा ले जा री मुझे अंधेरे में..
"हैप्पी मदर्स डे मेरी बड़ी आई.....
क्या..
.अभी दिन बचा है जल्दी से केक काट लीजिए आपका फेवरिएट है..
तू मेरे लिए कहते कहते में रो दी..
हां मांझी क्यों मै आपकी बेटी जैसी नहींक्या...
तू मेरी बेटी है मीरा....
अच्छा सुन केक के साथ एक फोटो ले ना..
अच्छा मांझी आइए..
ओर ये फोटो मेरे फोन पर लगा और लिख "मेरी बेटी"...
मांझी...
मीरा ने आंखो में आंसू लिए मुझे केक खिलाया...
आज मैं फिर से मां बन गई थी मुझे बेटी हुई थी....
# हैप्पी मदर्स डे