...

5 views

करीबी कौन ?
करीबी कौन ?

यह कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार की प्रेम कथा की है,
12वी की परीक्षा के नतीजे घोषित की जा चुकी थी, हाई स्कूल के दिन खत्म हो चुके थे सब दोस्त आपस में बात चीत कर रहें थे कोई सरकारी नौकरी अथवा कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोई शहर रवाना हो रहा था तो कोई अपने मन पसन्द पाठ्यकर्मों और कॉलेज में दाखिला ले रहा था तो किसी को मनपसंद कोर्स व कॉलेज न मिलने से किसी दूसरे विषय व कॉलेज में दाखिला लेना पड़ा ।

अब कॉलेज की ज़िंदगी शुरू हुई सबने ने ये सोच रखा था जो गलतियां उसने पिछली कक्षाओं में की थी अब नही करेंगे कोई पढ़ाई को लेकर सोच रहा था तो कोई अपने भूले बिसरे दोस्तों और प्रेमी आदि को याद कर रहा था, आजकल तो ये प्रचलन बढ़ चला है के कॉलेज में आना हो तो प्रेमी युगल तो बनाना ही पड़ता है, इसलिए कोई न कोई इसकी तैयारी तो कर ही रहा था, मैं तो फिलहाल दोनो के बारे मे सोच रहा था कोई भूले बिसरे दोस्तों को भी और अपने पिछले पढ़ाई के बारे में जो गलतियां स्कूलों के दिन किया था,उसे अब नही दुहराना है।

सबको अपना क्रमांक मिल चुका था और पर सारे बच्चे को अपना क्रमांक मालूम नही था इसलिए अभी शिक्षक नाम भी पुकार रहे थे फिर मैंने देखा मेरे नाम से नजदीक एक नाम था जो पिछली में भी सुनने को मिला था मीना जो हमारे क्रमांक के पास ही थी जब उनका रोल नंबर पुकारा जाता तो तब मैं आश्वस्त हो जाता के अब मेरी बारी आने वाली है पिछली कक्षा में जो मीना थी वो कोई और थी लेकिन मैं भगवान से यह प्रश्न कर ही रहा था पर ये सवाल में खुद से भी जरूर कर रहा था के ये आख़िर हो क्या रहा है के जीवन में ये हो क्या रहा है इतने इत्तेफाक क्यों पहले वो जीवन में आई अब वही नाम मेरे रोल न के पास आ गई और वो भी एक...