...

13 views

Happy birthday to my best friend
खुशियां तेरी जिंदगी में कम ना हो
कभी तेरी आँखें नम ना हो
गम को तो तेरा पता भी ना मालूम हो
खुशियां हर क़दम पर हो
तू हंसते मुस्कुराते यूँ ही जिंदगी के गीत सुनाते कुछ मेरे किसे सुनते कुछ अपने सुनाते
अपनी दोस्ती को यूँ आगे बढ़ाते एक पायरी सी दोस्ती की डोर बांध उसको अपनी बहन बनाते,
यूं छोटी मोटी नोक झोंक और मस्ती का पिटारा लिए
निकल पड़ेंगे दुनिया की सेर पर
एक रूठे तो दूसरा माना ले
कभी यूँ छोटे छोटे सरप्राइज देना
कभी कोई यूँ अजीब अजीब से नाम निकलना, कभी आँखों आँखो में एक दूसरे से बात करना, जो किसी को ना पाता हो code word में बात करना, हर छोटी छोटी बात पर यूँ ही हंसना एक दूसरे को छेड़ ते रहना,
कभी कभी फ्युचर में चले जाना कहने को तो बहुत कुछ रहगया यह कॉपी मेरी भर जाए गी जो मुझे तुझसे कहनी है, हर दुआ तेरी क़ुबुल हो, तेरे चहरे पर मुस्कुराहट हमेशा हो, गम से तेरा वास्ता ना हो, खुशियां हर मोड़ पर खड़ी हो |
सलामत रहे दोस्ती हमारी
जन्‍म दिन मुबारक हो मेरी प्यारी सहेली ❤😍😍😍😍बहुत सारे स्नेह, प्रेम के साथ