...

8 views

प्यार
तेरा मासूम चेहरा जब भी याद आता हैं, मेरे
चेहरा पर मुस्कान ले आता हैं, तेरी बातें याद आती हैं ,तेरा हर किस्सा याद आता हैं, वो भी क्या दिन थे जब हम साथ में थे, जिंदगी बड़ी हसीन थी ,तेरी नादानियाँ दिल के करीब थी , हर लम्हा खुश रहते थे,एक दूसरे से लड़ते झगड़ते थे, सच में वक्त गुजर जाता हैं ,सिर्फ यादें रह जाती हैं, पहले कोई इंसान हमारी जिंदगी में आता हैं ,हमे खुश रहना सीखाता हैं प्यार जताता हैं, और जब हम उसे अपनी जिंदगी मान लेते हैं ,वो हमारी जिंदगी में से चला जाता हैं, हमे तन्हा छोड़कर, लेकिन...