...

5 views

Three an a half day ( part fifth )
विभा समीर के परफॉरमेंस में इतना खो जाती है उसे यह लगता है कि आस पास कोई है ही नहीं उसके और समीर क आलावा, समीर का हर एक एक्शन मनो विभा क लिए ही हो.
( इवेंट खत्म होता हे समीर सबसे मिलकर,विभा और पूजा से मिलता है)
समीर : तो केसा लगा इवेंट विभा और मेरा परफॉरमेंस?
विभा : बोहोत अच्छा ,एक दम सुपर.
पूजा : फ्रेंड किसका है ( मुश्कुराते हुवे )
समीर : सही हे.
विभा : समीर अब चले , प्रिया से मिलना हे याद हेना?
पूजा : यह कोण हे प्रिया समीर !
समीर : प्रिया विभा की फ्रेंड हे , विभा आज प्रिया के यहाँ रुकने वाली हे इसलिए मिलने जाना है.
पूजा : ठीक हे, पर विभा इतनी देर हो गय हे चलो पहले कुछ खा लेते है बाद में में भी अपने घरके लिए निकल जावूँगी.
विभा : हाँ चलो.
( वो तीनो बाहर खाना खाने के लिए जाते हैं )
विभा पूजा क साथ उसकी स्कूटी पर बैठती है और समीर अपनी बाइक पर अकेला उनके पीछे जा रहा है,तीनो ने खाना खा कर अब, पूजा को गुडबाय कह रहे हे पूजा अब घर क लिए रवाना हो गई है और वो दोनों प्रिया से मिलने के लिए निकल गए.
( टाइम शायद 8 बजने वाले थे समीर बाइक चलने क दोरान बात करता हे )
समीर : तुम सच में प्रिया के यहाँ रुकने वाली हो ?
विभा : हा घर पर तो यही बता के आयी हूँ अब तुम यह बतावो जाने देना है या साथ में रहना हे ?
समीर : जो मेरी विभा का डिसिशन वही मेरा डिसिशन ( मुस्कुराते हुवे ).
विभा : अच्छा !! रुको प्रिया से मिलके बताती हूँ की मेरा क्या डिसिशन हे.
समीर : आपका हुक्म सर आँखों पर.
प्रिया पहली बार ऐसे रात के वक़्त किसी दूसरे सिटी में और किसी लड़के के साथ घूम रही है मानो उसने अपनी सारी बंदिशे तोड़ दी हो मानो जैसे किसी बंद पिंजरे में रखे परिंदे को आज़ाद किया हो,विभा के लाइफ में शयद ऐसा पहले कभी नहीं हुवा था पर आज के ज़माने में तो यह सब आम बातें हैं.
( वो दोनों प्रिया के घर पोहोच ते हैं पर वो लोग घर के बाहर ही बातें करते हैं )

विभा अपने पापा से कॉल पर बात करती हे और प्रिया से भी बात करवाती हे की वो और प्रिया साथ में ही है और आप टेंशन न लीजिये , प्रिया विभा के पापा को कहती हे की आप उसे यहाँ थोड़े दिन और रुक ने दीजिये,पिता मान जाते है और कहते हे की ठीक है बेटा तुम्हारा जब तक मन हो तुम रेह शक्ति हो अपना ख्याल रखें और वो कॉल कट करते हे.
कॉल कट होने क बाद विभा प्रिया से माफ़ी मांगती है कि सॉरी यार आज में नहीं रह पावुंगी तुम्हारे घर किसी और दिन अवुगी पक्का, जवाब में प्रिया उसे कहती हे उसमे सॉरी की क्या बात हे और वो समीर से कहती हे की ख्याल रखना मेरी फ्रेंड का जीजा जी ( समीर की खिंचाई करते हुवे ), समीर भी खुश होता हे की विभा आज उसके साथ रहेगी , वो लोग अब समीर के अपार्टमेंट पर जा रहे हे.


to be continued ......
#vrajeshvarigamit
#storytelling