...

36 views

खुदा या भगवान से डर
भारत से एक बंदा उत्तर कोरिया घूमने गया।
वहां घूमते घूमते एक गांव में पहूंचा।एक कोरिया के आदमी से दोस्ती हो गई।उस आदमी ने उसे अपने घर ले गया। खाने की बहुत चीज़ें सामने रखा और खाने को कहा। उस लड़के ने कहा मेरा रोज़ा है मैं
नही खा सकता।कोरियन ने जानना चाहा कि रोज़ा क्या है क्योंकि उसे मालूम नहीं था।
उसने उसे समझाया। कोरियन ने कहा चुप से खा लो।उसने कहा नहीं खुदा देख लेंगे, मैं ऐसा नहीं कर सकता।
कोरियन ने कहा बापरे जब आप लोग खुदा के डर से खाना नहीं खा सकते हो तब तो आपके देश में
खुदा के डर से कोई ग़लत काम नहीं होता होगा।
उसने कहा कि
वहां जेल खाना नहीं होंगे। कोई चोरी, डकैती,छिनताई नहीं होते होंगे।न कोई घूस खाता होगा और न कोई किसी की हत्या करते होंगे।न औरतों की इज्ज़त से कोई मजाक उड़ाता होगा। न
कोई भूखा सोता होगा। मेरे कहने का मतलब लोग खुदा के डर से किसी प्रकार के ग़लत काम नहीं करते होंगे।
भारतीय ने शर्म से सर झूका लिया और कहा कास
आपकी सारी बातें सच होती।