अंतिम कॉल...
वो कॉलेज का पहला दिन था। अनुज बाल बनाकर, एक दम नए कपड़े पहनकर बिल्कुल टिप-टॉप हीरो बनकर कॉलेज में गया। उसने अपने दोस्तों से काफी कुछ सुन रखा था कि कॉलेज में लड़कियाँ सिर्फ उन्हीं लड़कों से बात करती हैं जो हीरो जैसे दिखते हैं और एक बार बात हो जाए तो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार भी हो जाता है। तो अनुज भी यही सपने लेकर कॉलेज गया कि उसकी भी दोस्ती एक सुंदर सी लड़की से हो जाएगी।
खैर पहले दिन तो कुछ नहीं होता और वह किसी लड़की से बात करना तो दूर किसी से नजर भी नहीं मिला पाता है। उसके दोस्त इस मामले में काफी तेज थे और पहले ही दिन उन्होंने लड़कियों से दोस्ती भी कर ली थी। लेकिन अब अनुज की भी किस्मत बदलने वाली थी और कुछ दिन बाद कॉलेज में एक लड़की आती है भारती। अनुज को पता नहीं उस लड़की में क्या खास नजर आया कि वो उसकी तरफ खींचता चला गया। वो कभी कैंटीन में, कभी लाइब्रेरी में तो कभी क्लास रूम में बस उसका ही पीछा करता रहा और उसे छुप-छुपकर देखता रहता।
भारती को अब अहसास होने लगा था कि अनुज उसे फॉलो करता है और छुप छुपकर उसे ही देखता रहता है तो एक दिन जब अनुज उसको देख रहा था तो भारतीय एक दम से गायब हो गई और ठीक उसके पीछे आ कर खड़ी हो गई। अनुज जैसे ही पलटा तो भारती उसके पीछे खड़ी थी, अब अनुज...
खैर पहले दिन तो कुछ नहीं होता और वह किसी लड़की से बात करना तो दूर किसी से नजर भी नहीं मिला पाता है। उसके दोस्त इस मामले में काफी तेज थे और पहले ही दिन उन्होंने लड़कियों से दोस्ती भी कर ली थी। लेकिन अब अनुज की भी किस्मत बदलने वाली थी और कुछ दिन बाद कॉलेज में एक लड़की आती है भारती। अनुज को पता नहीं उस लड़की में क्या खास नजर आया कि वो उसकी तरफ खींचता चला गया। वो कभी कैंटीन में, कभी लाइब्रेरी में तो कभी क्लास रूम में बस उसका ही पीछा करता रहा और उसे छुप-छुपकर देखता रहता।
भारती को अब अहसास होने लगा था कि अनुज उसे फॉलो करता है और छुप छुपकर उसे ही देखता रहता है तो एक दिन जब अनुज उसको देख रहा था तो भारतीय एक दम से गायब हो गई और ठीक उसके पीछे आ कर खड़ी हो गई। अनुज जैसे ही पलटा तो भारती उसके पीछे खड़ी थी, अब अनुज...