...

56 views

इंसान या साया.. (पार्ट-5)
रॉबर्ट और उसकी फैमिली गिर्जापुर की गुफाओ से किसी तरह निकल कर अपने घर वापस आ जाते हैं......

वो चैन की सांस लेते हैं उनको लगता है की वो सारी मुसीबतों खतरों से बाहर निकल कर आ गये हैं .... पर उन्हें क्या पता था असली खतरा तो गिर्जापुर की गुफाओ से निकल कर उनके साथ आया है.......

.............."साया".............

जूली-रॉबर्ट वो कैसी जगह थी ऐसा तो पहले कहीं नहीं हुआ और वो गुफा की दीवार पर क्या लिखा था ...... साया....बच्चा..... रॉबर्ट अगर हमारे बच्चो को कुछ...... कहते हुए बहुत सहम जाती है. !!
रॉबर्ट जूली को सांत्वना देते हुए-जूली अब सब ठीक है हम अपने घर आ गये है और हमारे बच्चे एंजिला, टोनी दोनों सही सलामत है .... वो जगह थोड़ा रहसयमयी जरूर थी पर अब डरने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम सब साथ हैं.... और अपने घर पर हैं... 🤗😊
पर एंजिला और टोनी गिर्जापुर की गुफाओ से जब से आये हैं बिल्कुल चेंज हैं.... एकदम शांत.....
जूली इस बात को नोटिस करती है पर वहाँ जो हुआ उसे देखते हुए वो सोचती है शायद बच्चे डर, घबराहट की वजह से शांत हो गये हैं.... इसलिए जूली डिनर मे उनकी पसंद की चीज़ें बनाने का सोचती है..... 🤔🤔
जूली-एंजिला, टोनी तुम दोनों जाओ और फ्रेश हो, चेंज कर के जल्दी से आओ आज मैं तुम लोगों की फेवरेट डिशेस बनाउंगी तो जल्दी से जाओ और आओ... 😊
दोनों चले जाते हैं....काफ़ी देर तक ना आने पर....
रॉबर्ट-जूली एंजिला टोनी कहाँ है बहुत टाइम हो गया है दिख नहीं रहे क्या अभी फ्रेश होकर ही नहीं आये.....
जूली-हाँ वो अभी नहीं आये और टाइम भी हो गया है तुम ज़रा देखो जाकर....

तभी कमरे से टोनी के चीखने की आवाज़ आती है-एंजिला.....छोड़ो मुझे....
जूली, रॉबर्ट सुनकर घबरा जाते हैं और दौड़ के कमरे की तरह आते हैं... वहाँ देख कर वो दंग रह जाते हैं.... एंजिला टोनी का गला दबा रही थी....
रॉबर्ट तेज़ आवाज़ मे-एंजिला.....
और जल्दी से उसे टोनी से दूर करता है... एंजिला तुम पागल हो गयी हो क्या कर रही थी ये तुम्हे पता भी है और क्यू कर रही थी.??
एंजिला कुछ नहीं बोलती चुप करके टोनी को घूर रही थी..
जूली-एंजिला क्या हो गया है तुम्हे और तुम टोनी को ऐसे कैसे.... एंजिला मेरी तरफ देखो टोनी को घुरना बंद करो... और बताओ क्यू कर रही थी ऐसा?....बोलो??

एंजिला बिना कुछ बोले टोनी के हाथ मे जो लॉकेट था उसकी तरफ अपनी ऊँगली दिखा इशारा करती है और लॉकेट बोलती है...
रॉबर्ट टोनी के हाथ से लॉकेट ले लेता है और उसे अपने पास रख
कहता है-लॉकेट किसी को नहीं मिलेगा इसकी वजह से तुम दोनों लड़ रहे और एंजिला तुम इतनी समझदार होके ऐसे..कहते चुप हो जाता है क्यूंकि वो सोचता है अभी बच्चे शायद डरे होंगे तो उनको डांटना सही नहीं ...इसलिए उस बात को छोड़ भूत प्यार से कहता है..... अच्छा सब छोड़ो मेरे प्यारे बच्चो चलो अब दोनों डिनर के लिए !!

सब डिनर के लिए आ जाते हैं और जूली खाना निकलती है.... पर एंजिला इक टुक रॉबर्ट की पॉकेट को देखे जा रही थी जिसमें वो लॉकेट रखा था....
जूली- एंजिला बेटा खाना खाओ देखो तुम्हारी फेवरेट डिश है पर एंजिला नहीं सुनती.... जूली तेज़ आवाज़ मे-एंजिला....कहाँ ध्यान है तुम्हारा हो क्या गया है तुम्हे कहाँ खोयी रहती हो...??? चलो खाना खाओ.. !!
एंजिला-मुझे ये नहीं खाना... !
जूली- क्या?? तुम्हे ये नहीं खाना ये तो तुम्हे बहुत पसंद है ना फिर क्या हुआ... तुम्हे कोई प्रॉब्लम है क्या बेटा मम्मी को बताओ क्या बात है??
एंजिला-मुझे चिकन खाना है.. !!

जूली, रॉबर्ट दोनों ये सुनकर चौंक जाते हैं..... क्यूंकि एंजिला को जानवरो से बहुत लगाव है और वो इस वजह से चिकन खाना बिल्कुल पसंद नहीं करती थी यहां तक की उसकी वजह से घर मे कोई भी चिकन नही खाता था और आज एंजिला खुद चिकन खाने को बोल रही है.....

रॉबर्ट-एंजिला तुम चिकन खाओगी पर तुम्हे तो बिल्कुल नहीं पसंद??
एंजिला-मुझे चिकन ही खाना पसंद है हमेसा से ये नहीं खाना, मुझे वहीं चाहिए...
ये कह कर एंजिला अपने कमरे मे चली जाती है...
टोनी भी एंजिला के पीछे उसके साथ चला जाता है पर कुछ कहता नहीं.. !

जूली-रॉबर्ट ये क्या हो गया है दोनों को एंजिला कितनी अजीब हरकते कर रही है और टोनी वो कितना शांत हो गया है... मुझे डर लग रहा है रॉबर्ट

रॉबर्ट-डरने की कोई बात नहीं है जूली अभी बच्चे हैं दोनों सफर से इतना सब झेल कर आये हैं तभी ऐसे बिहेव कर रहे हैं.... चलो अभी उनको आराम करने दो और तुम भी सो जाओ चल कर सुबह बात करेंगे उनसे.... कहकर वो सोने चले जाते हैं !!

देर रात जूली की आंख खुलती है उसे एंजिला और टोनी के बदले व्यवहार के कारण उनकी फ़िक्र हो रही थी इसलिए उसे नींद नहीं आ रही.... वो उठकर एंजिला और टोनी के कमरे मे जाती है.... पर ये क्या???
जूली देख कर चौक जाती है... कमरे मे तो एंजिला, टोनी है ही नहीं...... कहाँ गये दोनों.... सोचती जूली-एंजिला, टोनी..... एंजिला.... एंजिला, टोनी बेटा कहाँ हो कहते कमरे मे, बाथरूम मे इधर उधर देखती है पर कोई नहीं दिखता कहाँ गये दोनों बेटा कहाँ हो तुम दोनों एंजिला, टोनी....
जूली बहुत घबरा जाती है... वो घर मे इधर उधर उनको ढूंढने लगती है...... अचानक उसे आवाज़ आती है...

मम्मी... मम्मी मै यहां हूँ आवाज़ एंजिला की थी ... जो की छत से आ रही थी... जूली दौड़ कर छत पर जाती है वहाँ का नज़ारा देख जूली के होश उड़ जाते हैं.....एंजिला टोनी को छत की बाउंड्री पर खड़ा कर उसे नीचे गिराने वाली है.....

जूली चिल्लाते हुए कहती है-एंजिला.... एंजिला ये क्या...थोड़ा डरी हुई आवाज़ मे....एंजिला.... एंजिला बेटा ये क्या कर रही हो......टोनी.... टोनी नीचे आओ वहा से बेटा गिर जाओगे नीचे आओ मम्मी के पास.... एंजिला नीचे उतरो उसे.. सुन रही हो ना.. एंजिला

एंजिला- मम्मी टोनी को नींद नहीं आ रही थी मैं उसे सुलाने लायी हूँ.... आप भी सो जाओ जाके यहां मत आना नहीं तो मैं टोनी को........

जूली-एंजिला पागल हो गयी हो कैसी बहकी बाते कर रही हो.... ऐसे सुलाया जाता है... नीचे उतरो टोनी को जल्दी से और कहते हुए दौड़ कर टोनी की तरफ जाने लगती है...
एंजिला तभी टोनी को धक्का दे देती है...टोनी नीचे गिर जाता है..
जूली-ज़ोर से चिल्लाती है.... टोनी
और देखती है की टोनी नीचे लहू-लुहान पड़ा है वो दौड़ कर चिल्लाते हुए नीचे आती है-टोनी... टोनी
उसकी चीख सुन रॉबर्ट जग जाता है और कमरे से बाहर आ कर देखता है जूली बहुत डरी गहराई रोती हुई.... टोनी टोनी कर रही थी...
रॉबर्ट उसे रोकते हुए-जूली क्या हुआ तुम ऐसे टोनी को क्यू पुकार रही हो कहाँ है टोनी...??
जूली-वो... वो... रॉबर्ट टोनी बाहर..छ छ छत..... छत से..... वो बाहर....
हड़बड़ाती कहती हुई बाहर आती है रॉबर्ट भी पीछे से......
ये क्या जूली फिर चौक जाती है यहां तो कोई भी नहीं था पर अभी तो टोनी यहीं .....
रॉबर्ट-जूली क्या हुआ तुम ऐसे डरी घबरायी यहां इस समय क्यू....
जूली-रॉबर्ट एंजिला..... एंजिला ने टोनी को छत से नीचे....
रॉबर्ट- जूली क्या.... क्या कह रही हो तुमने कोई सपना देखा होगा तुम डर गयी हो इसलिए ऐसे.... देखो यहां कोई नहीं है......

जूली-नहीं मैंने कोई सपना नहीं देखा मैं सच कह रही हूँ... रॉबर्ट मेरी आँखों के सामने एंजिला ने टोनी को....
रॉबर्ट-जूली... जूली मेरी बात सुनो चलो हम उनके कमरे मे चल कर देखते है वो कहाँ हैं...??

रॉबर्ट जूली को लेकर एंजिला टोनी के कमरे मे जाता है....
देख जूली दंग रह जाती है ... एंजिला और टोनी दोनों सो रहे थे पर अभी तो..... जूली को समझ नहीं आता है क्या सच मे वो सब सपना था....?? नहीं ये सपना नहीं हो सकता... ऐसे कैसे???
रॉबर्ट-जूली तुम बच्चो को लेकर परेशान हो इसलिए ऐसे सपने देख रही हो... चलो तुमने खुद देख लिया ना सब ठीक है... !!
दोनों कमरे से निकलते हैं.... जूली दरवाज़ा बंद करने को पीछे मुड़ती है,.....
वो बहुत डर जाती है उसकी सांसे अटक और धडकने तेज़ हो जाती हैं.. क्यूकि पीछे मुड़ते ही एकदम से एंजिला ख़डी मिलती है.....
जूली-एंजिला तु...तुम, तुम तो सो रही थी??
एंजिला-मम्मी मुझे नींद नहीं आ रही मैं आपके साथ सो जाऊ...
रॉबर्ट-हाँ बेटा तुम मम्मी के सो जाओ जाकर मैं टोनी के पास रहता हूँ !!
एंजिला, जूली कमरे मे जाते हैं....
दोनों सोने लगते हैं...
तभी जूली की आंख खुलती है... ये क्या एंजिला कहाँ है???
जूली उठकर बैठ जाती है इधर उधर देखती है कहीं नज़र नहीं आती घबराते हुए आवाज़ लगाती है एंजिला... एंजिला बेटा कहाँ हो.... कोई जवाब नहीं मिलता...
वो बाथरूम वगैरा भी देखती है एंजिला कहीं नहीं होती....
जूली कमरे से बाहर आकर एंजिला को बुलाती है तभी उसे ध्यान आता है कहीं बालकनी की तरफ तो नहीं है और वो वापस कमरे मे जाती है.... अंदर जाते ही उसकी आंखे फ़टी की फ़टी और चीख निकल जाती है......


आगे क्या होगा....
क्या देखा जूली ने कमरे मे......
क्या है जो एंजिला ऐसे बिहेव कर रही....
और साया कहाँ है कौन है.......
सब जानने के लिए इस कहानी के अगले पार्ट को जरूर पढ़े.... !!
New readers plzz कहानी को समझने और जानने के लिए इसके
पहले के पार्ट्स 1, 2, 3, 4को जरूर पढ़े.......

My dear lovely readers, writers and friends thnku to all... i hope you like and enjoy this story's this part to read. if yes plzz like and comment me your feelings during to read this story and commet also who gase about "Saya".. who's this and where??


Kalpana@kalpu