...

3 views

ब्लैम गेम
अपनी कमी- गलती ढकने और खुद को सही साबित करने के लिए अक्सर हम दूसरों को दोषी ठहराते हैं, लेकिन असल में यह ब्लेम गेम हमारी छवि को बिगड़ता है।

निशा दफ्तर में कंप्यूटर पर प्रोजेक्ट बना रही थी। उसने अपने सहयोगी राज से सलाह मांगी राज ने उसे कुछ सुझाव दिए। प्रोजेक्ट जब बॉस के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया। तभी से निशा अपनी प्रोजेक्ट के रिजेक्शन के लिए राज को जिम्मेदार ठहरा रही है। अपनी गलती का दोष दूसरे के सिर मडना उसकी आदत मै शुमार हो चुका है। घर पर खाना बनाते समय अगर नमक या मिर्ची ज्यादा हो जाए या चाय में चीनी अधिक हो जाए तो वह इसका दोष भी अपने पति या बच्चों को देती है कि तुमने टीवी की आवाज जोर से कर दी मैं गिनती भूल गई और 3 की जगह 4 चम्मच चीनी डाल गई। वास्तव में जब कोई व्यक्ति कुछ ऐसा करता है जिस पर उसे पछतावा होता है...