तुम्हारे लिए, मेरा प्रेम....!
हर बीते हुए साल कि तरह 2023के इस नए साल में स्वागत है तुम्हारा मेरी जिन्दगी में, जिसे रोकना न तो तुम्हारे बस में है न हमारे क्योंकि ये इक खास तरह का बंधन है जो न तो तुम बनाई हो न हम, ये पूरी तरह शास्वत है जिसकी रचना कहीं और हुई है, ऐसा मैं मानता हूं, तुम भी मानो ये हम नहीं कहते,
प्रेम एक ऐसा एहसास है जिसका कोई विस्तृत शब्द या रूप नहीं है जिससे ये विस्तारित किया जा सके, ये सिर्फ़ एक एहसास है जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है, इसका कोई रूप नहीं है, ये एक शुद्ध आत्मा के द्वारा अनुभव किया जा सकता...
प्रेम एक ऐसा एहसास है जिसका कोई विस्तृत शब्द या रूप नहीं है जिससे ये विस्तारित किया जा सके, ये सिर्फ़ एक एहसास है जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है, इसका कोई रूप नहीं है, ये एक शुद्ध आत्मा के द्वारा अनुभव किया जा सकता...