...

35 views

✍️वर्तमान राजनीति की रुप रेखा को समझना जरूरी है हर नागरिक के लिए📍
join #karishmagujjarmotivationcoachi
हम वैसे तो स्कूल से ही पढ़ते हुए आ रहें हैं राजनीति के बारे में, और जीवन में भी बहुत से ऐसे उतार चढ़ाव देखे हैं। जिनकी जड़ हम राजनीति को बता देते हैं।
क्या वास्तव में राजनीति एक तरफ़ का जुमला बनकर रह गई है। या राजनीतिक में शामिल सभी दलों के ईर्द गिर्द ही रह गई है। , क्योंकी हमारी प्रजा की बात करें तो, उनका कहना है नेता किसी के संगे नहीं,
बात अब यह आती है, आख़िरकार संगा कौन है।हम प्रजा की नजरों में, क्योंकी हर तरह के किस्से सुनने को मिलते हैं समय समय पर, .....
और बात करें चुनाव की तो उसमें भी अपना योगदान बहुत अच्छे से देते हैं हम सब, भले ही कुछ तरफ़ दोष भी दिये जातें हैं या फिर हंसी-मजाक वालें, कार्टूनों के फ़ोटो से या विपक्षी दलों की बातों से,बहुत से तरीकों से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आतें हैं हम सब लोग, बस एक बात पर ही ध्यान नही देते हैं।
हम लोग क्या यही पढ़ते हैं और यही राजनीति है जो स्कूल में या college में यहीं सब पढ़ते हैं।
नहीं पढ़ते हैं। ये सब, हम सब पढ़ते हैं । राजनीति से हो रहा विकास और लोगों के विकास में कर रही सरकार के योगदान को पढ़ते है और अपने पुर्व रहे राजनीतिक दल से पद अधिकारी या समाजसेवी के रूप में सम्मानित करते हैं।....
फिर क्यों हम अपने वर्तमान की राजनीति को इस तरह से देखते हैं और उसके ऊपर टिप्पणी कर देते हैं।जो भी मन में विचार आता है।
माना टिप्पणी करना जरुरी है, पर
अगर हम एक समझदार नागरिक है तो उस टिप्पणी को करने से पहले अपने समीप राजनीति दल के कार्य देखें।,,,,
और चलों मान भी लिया अगर किसी दल ने काम नहीं कराया है अपने काम के कार्यकाल में, तो हम जनता है उस क्षेत्र की तो अपने कार्य के लिए, अच्छे से सम्मानजनक रूप से बोल सकतें हैं।अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर , अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में भागीदारी लें, एक नागरिक होने के नाते हम बहुत कुछ कर सकते हैं। हम क्यों अपने पैर पिछे कर लेते हैं। यह कहकर की जो चुनकर आया है वही शख्स काम करायेगा। जबकि हमें उस चुनें हुऐ शख्स के साथ अपनी भी भागीदारी देनी चाहिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक दूसरे का सम्मान करते हुए।
और चुनाव के समय में तो हम लोगों को के पास एक विशेष मौका होता है अपने लिये सही दल को चुनने का, उसमें अपनी एक जिम्मेदारी वाली नागरिक की भूमिका निभायें। .....
क्योंकि हमारे देश और हमारे समाज को एक सही दिशा में , रूप रेखा देने के लिए एक सही सरकार का होना बहुत जरूरी है। और सरकार बनती है हम जनता के योगदान से,,
हमें सम्मान करना चाहिए, हर एक राजनीतिक दल का और उससे जुड़े हुए । सभी पदाधिकारियों का और हम सब सभी को जनकल्याणकारी कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए। एक जागरूक नागरिक के तौर पर।
जिंससे हमारे सामने एक अच्छी राजनीति वा सरकार का उदाहरण हो, एक सही राजनीति दल का होना बहुत जरूरी है। एक देश के विकास के लिए,और सही राजनीति दल बनता है हम लोगों से, जब एक एक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझ कर उस राजनीति दल से जुड़ता है।,,,,
, राजनीति को सम्मान करें क्योंकि राजनीति दल से ही हमें पार्षद, विधायक सांसद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मिलते हैं हमारे देश क्षेत्र और देश को आगे बढ़ाने के लिए, ।।
#karishmagujjarquote #politics
#humour #motivational
© Karishma Gujjar🏆 motivationQT