...

1 views

निधि को किसने मारा?
"और फिर क्या हुआ? " डेटेक्टिव समीर ने पूछा ।
"फिर हम गए निधि के कमरे में, काफी देर तक नॉक किया पर कोई आवाज़ नही आई " निधि की सहेली चीनू बोली।
"और कौन कौन था आपके साथ ? " समीर ने पूछा।
"हम सब यानी पूरे  पड़ोस के ज्यादातर लोग, साथ साथ ही गए थे क्योंकि वो दरवाज़ा नही खोल रही थी और रात को.... "
      दरवाज़ा खोलने  पर निधि का मृत शरीर बेड पर पाया गया था और पोस्ट  मोर्टेम् रिपोर्ट मे कोई खास बात नही आई थी।

     निधि एक प्रसिद्ध लेखिका थी और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थी। उसकी फॉलोइंग करीब पचास हज़ार से अधिक थी। और पति से तलाक़ का केस भी चल रहा था।

     हुआ यह कि निधि ने एक ऐसी पोस्ट डाल दी कि उसके फैन नाराज़ हो गए और हेट मेसेज आने लगे। ऐसी मीडिया रिपोर्ट थी कि निधि इन मेसेज से अच्छी खासी परेशान थी और उसकी फॉलोइंग भी कम होती जा रही थी ।
      निधि के असामयिक निधन की जाँच पुलिस ने की थी और कोई किसी पर संदेह नही कर पाई थी, पुलिस की मदद के लिए प्राइवेट डेटेक्टिव समीर को बुलवाया गया था।

    समीर ने  भी देखा कि निधि के फॉलोवर उसे दो महीने से एक अजीब तरह की हेट मेल आदि भेज रहे थे  जो बड़े नपे तुले अंदाज़ मे होती थी।
    जैसे ....
" अपने वार्ड रोब को चेक करो, कोई सांप तो नहीं है! "
"अपने डोर लॉक को चेक...