...

4 views

छाले को पत्र
प्रिय छाला,
मेरे जिंदगी में दस्तक देकर इस बोरियत भरी जिंदगी को रोमांचित कर मुझे अपना वजूद समझाने और इस बेजान सी लगने वाली शरीर में जान डालने के लिए तुम्हें तहे दिल से शुक्रिया।आशा है तुम खैरियत से हो और तुम मुझसे जुड़े रहने का हरसंभव कोशिश कर हमारे रिश्ते को एक नया आयाम देना चाहते हो।
तुम बहुत प्यारे हो तुमसे प्यार करने का एक खास वजह यह है कि तुम विषम परिस्थितियों में आकर हमें धैर्य और साहस का परिचय देना सिखाते हो यह कोई आम बात नहीं है।
तुमसे एक शिकायत भी है हमारी, हर बार तुम...