...

4 views

हम लोग
हम मिडिल क्लास लोगों की जिंदगी भी बड़ी अजीब होती है बड़े-बड़े सपने तो क्या छोटे-छोटे ख्वाहिशें भी पूरी नहीं होती कभी किसी चीज के लिए तरसना पड़ता है तो कभी जरूरत पड़ने पर भी कोई चीज नहीं मिलती किसी को देखकर उसकी कॉपी कॉपी करने ग कोशिश करें तो कर नहीं सकते आंखें बड़े सपने देखती जरूर हैं लेकिन हैसियत उन्हें पूरा करने की नहीं होती कभी किताबों को लिए पैसे नहीं होते तो कभी पेन खरीदने के लिए ₹5 उधार मांगने पड़ते हैं सारी दुनिया में घूमना चाहते हैं एक शहर घूमने के लिए भी महीना इंतजार करना पड़ता है और वह इंतजार ही रह जाता है किसी को अपना दुख सुनाइए तो वह हमसे ज्यादा दुख सुना जाता है किसी को देखकर मुस्कुराए तो लोगों को लगता है उनका मजाक उड़ा रहे हैं और वह बात बात पर हमारा दिल धोखा देते हैं उसका कुछ नहीं होता जब भी किसी चीज की जरूरत पड़ती है घर में पैसे ही नहीं रहते उधार मांगने पड़ते हैं चाहते हैं पढ़ लिख कर जिंदगी सवाल है संवार ले लेकिन पढ़ाई करके नौकरी नहीं मिलती और फिर वही बेरोजगारी की जिंदगी जीते हैं यही तो लाइफ मिडिल क्लास है।
अमीर दोस्त के सामने अमीर बन के दिखाना पड़ता है उसमें भी हजारों पैसे खर्च होते हैं फिर 11 पैसे का हिसाब जोड़ना पड़ता है अपने इज्जत बनाने के लिए दोस्तों के सामने लंबे-लंबे छोड़नी पड़ती है आदमी अपनी बातों को पछतावा होता है।