...

6 views

मिस रॉन्ग नंबर - 7
#रॉन्गनंबर

~~~~ पार्ट 7 ~~~~

(जीत फोन आए लड़की की मदद के लिए निकलता है~~~~)

आखरी पल~~~~

ये क्या हो रहा है मेरे साथ ??? क्या कल जो कुछ भी हुआ सपना था, या मेरे मन का भ्रम है????.... नहीं यार..... ऐसा होता तो... अभी... बिलकुल अभी... जगने के बाद भी तो देखा था उसे....! क्या बला है यह... कहीं कोई चुड़ैल तो नहीं ????
खूबसूरत चुड़ैल ????

अब आगे~~~~

खूबसूरत चुड़ैल ???? हां तभी तो... मुझे मेरी अंतरात्मा से आवाज लगा रही थी । तभी तो... मेरा नाम जानती थी । तभी तो.... मैं जिस घर की तरफ कभी बढ़ा नहीं... मैं चला गया...! तभी.... वहां जो कुछ था मैं तबाह कर पाया....! और इस लड़की.... नहीं... चुड़ैल को उठा कर भागता हुआ घर आया था.... इतनी तेजी से भागना वो भी एक लड़की... नहीं... खूबसूरत चुड़ैल.... को लेकर भागना आसान नहीं...!

जीत का दिमाग झनझना गया । अब तक देखें सारे हॉरर - सस्पेंस मूवी, सीरियल्स में से जो भी ज्ञान इकट्ठा किया था सारा ज्ञान उसके कदमों को चूम रहा था...!
चाय का इकलौता घूंट ही लिया था की फ्रेश लगे....! तो.... ये तो और बड़ा झटका लग गया...! बस अब लगभग इसके बेहोश होने...