...

10 views

कभी सोचा न था! (Based on long distance relationships)
please Read full story and give your views about the story.

लड़की दीवानी सी जिसका नाम था हंसिका अपनी धुन में रहना पसंद करती थी
जोकि अब बच्चों की माँ बन चुकी थी। ख्वाब उसके अधूरे से
पूरा करने की चाहत रखती थी खूब मेहनत की आगे बढ़ने की ,
कुछ हासिल करने की ,लेकिन कुछ हाथ ना आया ।
खूबसूरत थी इतनी की सब ताका करते थे उसे, इच्छा रखते थे मन में उसे पाने की, कोशिश भी किया करते थे पाने की पर हाथ ना आती किसीके क्यूंकि उसके ज़ज्बात कुछ अलग थे। हंसिका डॉक्टर बनने की चाह रखती थी, एयरहोस्टेस बनने का भी ऑफर आया लेकिन उसकी खूबसूरती कुछ करने नहीं देती थी। माता पिता डरते थे कहीं हंसिका के साथ कुछ गलत न हो जाए पर अफसोस तब तो कुछ नहीं हुआ पर शादी के बाद एक नई कहानी ने मोड़ लिया जिससे वो अब तक सम्भाल नहीं पाई खुद को। वो आपको बाद में पता चलेगा, खैर अभी चलते हैं कैसे शुरू हुई यह कहानी।



एक दिन ऐसा आया कि उसके रिश्ते की बात चल पड़ी सुनकर वो स्तब्ध सी रह गई, क्योंकि पढ़ना था उसे आगे कुछ कर दिखाना था, नहीं मानी गई उसकी बात और ब्याह रचा दिया उसका। कैसे देखिये और मेहसूस कीजिए उन पल को इन शब्दों की जुबानी ~~
जब रिश्ते की बात आई तो वह खूब गुस्सा हुई, पर जिस दिन लडक़े वाले देखने आये तो वो हंसिका को देखकर स्तब्ध रह गए और फट से हाँ कर दिया। जब हंसिका उनके लिए चाय लेकर आई तो उसके साथ एक हंसी का वाक़या हुआ जिसे वो आज भी याद करके हंसती है!जब हंसिका चाय लाई तो थोड़ी घबराई सी थी उसने चाय का कप उठाकर जब दिया तो नजरे उठाकर देखा तो ये क्या हाय राम!ये कैसा है मुह चढ़ाकर चली गई।मन में यही सोचती रही कि कैसा...