5 Reads
आखिर सभी देशवासी भारतीय ही हैं 🇮🇳
•
•
•
हम सबने अक्सर यह देखा होगा इसे महसूस भी किया होगा कि अगर कोई परदेशी एक राज्य से दूसरा राज्य जाता है तो उसे एक अलग ही नज़र से देखा जाता हैं उसे उनकेे राज्य पर संबोधन करना गलत नहीं है लेकिन जब उसे इसी उपनाम से चिढ़ाया जाने लगता है तो यह एक बहुत ही निंदनीय घटना हैं जैसे "बिहारी" ,"बंगाली", "पंजाबी" आदि इतना ही नहीं यहां तो जाति और धर्म के आधार पर भी ऐसा किया जाता है साथ ही गांव के लोगों को शहर में चिढ़ाया जाता है;
मुझे लगता है ऐसे लोगों को "देशद्रोही" का दर्जा मिलना ही चाहिए जो की अपने ही देश के लोगों से ऐसा बर्ताव किया करते थें हमे ऐसे लोग
अपने ही देश की एकता और अखंडता को कमज़ोर करने का काम कर रहें हैं;
गतवर्ष मैं एक राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के एक सम्मेलन में शामिल हुआ था, जिसमें भारत के उत्तरपूर्वी राज्य से कुछ छात्र - छात्राएं आए थे,जहां मुझे उन लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और मैं उसमें से कुछ छात्रों से मिला और इतना ही उन्होंने हमसे और हमने भी उनसे मित्रवत व्यवहार किया वो हमारी भाषा को समझ पा रहे थे साथ ही मैंने जब उनसे कहा की आप कौन सा गाना सुनना पसंद करते हैं तो उन्होंने भोजपुरी के बारे में बताया साथ उन्होंने यहां से भोजपुरी गायकों का भी नाम लिया जिससे मैं हैरान भी हुआ और मुझे प्रसन्नता भी हुई की वो लोग हमारे बिहार के संगीत और संस्कृति को जानते और समझते हैं, साथ ही वहां के छात्राओं ने वहां के लोकगीत और वहां के लोकनृत्य को प्रस्तुत किया, मैं वहां के संगीत समझ नहीं पाया लेकिन वहां के लोकनृत्य वहां का पहनावा हमे अच्छा लगा और साथ हमने उनके संस्कृति का सम्मान भी किया ;
फिर भी आज देश के उत्तर पूर्वी भारत के लोगों को चीनी कहते हैं लेकिन अब उन्हें कौन समझाए की वो भारतीय ही है चीनी नहीं।
यहां तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🤗💐
साथ ही स्वतंत्रता दिवस मंगलमय हो 🇮🇳
#lifelesson #Love&love #India #WritcoQuote