...

8 Reads

सती सा तप, शिव सा इंतजार हुआ।
सीता सी सरलता, राम सा व्याहार हुआ।
कितना अनोखा इतिहास है ये,
जिनकी कहानी पूर्ण हुई, उनका जीवन पार हुआ।
जिनकी रह गई अधूरी, उन्हें राधे सा विरह, श्याम सा प्यार हुआ।

#love #pyar #life #poetry #hindi